उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
राकेश की गेंदबाजी से एनई रेलवे सेमीफाइनल में
फाजिलनगर । मैन ऑफ़ द मैच राकेश कनौजिया (चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी से एनई रेलवे गोरखपुर ने पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में अखिल इंफ्रा लखनऊ को 14 रन से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
राज मालती स्टेडियम पावानगर फाजिलनगर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सोमवार को हुए मैच में अखिल इंफ्रा के कप्तान शुभांश कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। एनई रेलवे ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आशीष यादव (81 रन, 49 गेंद, चार चौके, नौ छक्के) व कप्तान प्रशांत अवस्थी (52 रन, 40 गेंद, 2 चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के साथ सौरभ दुबे (31) की पारियों से 25.5 ओवर में 225 रन बनाए। अखिल इंफ्रा से दीपक शर्मा ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोनू पासवान, शिवा सिंह, अंकुर चैहान व शिवम शर्मा को एक-एक विकेट मिले।
अखिल इंफ्रा लखनऊ को 14 रन से दी मात
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अखिल इंफ्रा 29.1 ओवर में 211 रन ही बना सकी। शिवम बंसल (45 रन, 15 गेंद, 5 चौके, चार छक्के), शिवम शर्मा (34) शिवा सिंह व शुभांश कुमार (30-30 रन) ही टिक कर खेल सके। एनई रेलवे से राकेश कनौजिया ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। निशांत राय को दो जबकि पंकज सिन्हा, मंजीत चैधरी, सौरभ दुबे व प्रवीण यादव को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच राकेश कनौजिया को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह ने पांच हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कल (17 दिसम्बर) को आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर व एनई रेलवे के मध्य खेला जाएगा।