एनई रेलवे गोरखपुर शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
फाजिलनगर: एनई रेलवे गोरखपुर की टीम ने मैन ऑफ द मैच आशीष यादव (92 रन, 73 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के बाद सौरभ (चार विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से चौदहवे अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में हरी सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के राज मालती स्टेडियम पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के मैच में आज एनई रेलवे के कप्तान अमित सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. एनई रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 31.4 ओवर में सभी विकेट गवांकर 232 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज आशीष यादव (92 रन, 73 गेंद, बारह चौके, दो छक्के) ने उम्दा पारी खेली. अंकित यादव (48 रन, 38 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के), निशांत राय (44 रन, 23 गेंद, छः चौके, एक छक्के) ने भी योगदान दिया.
हरी सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली से गौरव तोमर ने पांच ओवर में 33 रन देक्र तीन विकेट झटके. अपरल यादव, प्रिंस शाही, व हर्षित सिंह को दो-दो तथा संजीव पुनिया को एक विकेट मिला.जवाब में हरी सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम 24.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रन ही बना सकी। प्रशांत तोमर (37 रन, 29 गेंद, छः चौके, एक छक्के), पुनीत तोमर (नाबाद 33 रन, 18 गेंद, एक चौका, चार छक्के), और हर्ष त्यागी (20 रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. एनई रेलवे से सौरभ कश्यप ने सात ओवर में 41 रन देकर चार विकेट चटकाए. राकेश कनौजिया व सौरभ दुबे को दो दो विकेट जबकि तथा आशीष चोपड़ा व अमित सिंह को एक-एक विकेट मिले. एनई रेलवे के आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पांच हजार रुपये का पुरस्कार व ट्राफी मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख तमकूहीराज संजय गुप्ता ने प्रदान की. आज के मैच का शुभारम्भ सेनि जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूबी मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया.