अन्तर्राष्ट्रीय

जनरल सुलेमानी के बरसी समारोह दौरान धमाकों में अब तक करीब 100 लोगों की मौत, ईरान ने बदला लेने की कसम खाई

नई दिल्ली: ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स जनरल कासिम सुलेमानी की स्मृति में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए दो बम धमाकों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। ईरानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले को ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है। अब तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान के नेताओं ने इस हमले का बदला लेने व धमाकों के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की कसम खाई है । हमले में कम से कम 211 लोग घायल हो गए। यह धमाके ईरान के करमान शहर में हुए जो राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।

इससे पहले हमले में कम से कम 103 लोगों के मारे जाने की सूचना दी गई थी, लेकिन अधिकारियों को महसूस हुआ कि कुछ मृतकों के नाम दोबारा दर्ज हैं, जिसके बाद उन्होंने संशोधित आकड़ा जारी करते हुए मरने वालों की संख्या 95 बताई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री बहरम इनोलाही ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ये धमाके ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड्स’ के कुद्स फोर्स के प्रमुख रहे जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के चार साल पूरे होने पर करमान में उनकी कब्र के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में हुए।

ईरान के सरकारी टेलीविजन और अधिकारियों ने हमले में बम धमाके होने की बात कही, हालांकि उन्होंने इस बारे में तत्काल विस्तार से कुछ नहीं बताया। ये हमले बेरूत में एक संदिग्ध इजराइली हमले में फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के एक उप प्रमुख के मारे जाने के एक दिन बाद हुए। ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अहमद वाहिदी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि पहला धमाका अपराह्न तीन बजे के आसपास हुआ जबकि दूसरा धमाका पहले धमाके के करीब 20 मिनट बाद हुआ। उन्होंने बताया कि दूसरे धमाके में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई। बता दें कि जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिका की ओर से वर्ष 2020 में किए गए ड्रोन हमले में मौत हो गई थी । तब उनके जनाजे के जलूस में लगभग 10 लाख लोग जुटे थे।

Related Articles

Back to top button