मई में एनएसई पर करीब 60 लाख शेयरों का हुआ लेनदेन
नई दिल्ली : मई महीने (month of may) में हुई शेयरों की खरीद-बिक्री के आंकड़े नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक एनएसई में साल के 5वें महीने के दौरान एक बार फिर लेनदेन गतिविधियों में जबरदस्त तेजी आई। इस दौरान एनएसई प्लेटफार्म पर 57.80 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जिसकी वजह से मई का टर्नओवर वैल्यू 1,645 करोड़ रुपये रहा।
इसके पहले अप्रैल में एनएसई प्लेटफार्म पर रिकॉर्ड 70 लाख शेयरों की लेनदेन हुई थी। जबकि मार्च के महीने में वैश्विक आशंकाओं की वजह से एनएसई प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 18 लाख शेयरों का ही लेनदेन हो सका था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक मई के महीने में 57.80 लाख शेयरों का 2,986.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लेनदेन हुआ। मई के महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 22.32 लाख शेयरों की बिक्री की। दूसरी ओर घरेलू निवेशकों ने इस अवधि में 37.21 लाख शेयरों की खरीदारी की। विदेशी निवेशकों के आंकड़े में ही अनिवासी भारतीय निवेशकों द्वारा किए गए सौदों को भी शामिल किया गया है। अनिवासी भारतीय निवेशकों ने मई के महीने में 15.09 शेयरों की बिक्री की।