

व्यूज एडवरटाइजिंग से समी ने पांच व सुमित गुप्ता ने दो विकेट चटकाए। जवाब में व्यूज एडवरटाइजिंग की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। दीपक सिंह (56) व समी (34) ही टिक कर खेल सके। क्रिकेट बडीज से अरविंद मिश्रा ने चार जबकि जयदेव बिष्ट व मनीष मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके।
लखनऊ वेटरन की जीत में प्रदीप के हैट-ट्रिक सहित पांच विकेट
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप वर्मा (हैट-ट्रिक सहित 5 विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ वेटरन ने यूपी अंतर जिला वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर वेटरन को 117 रन से हराया।
आरडीएसओ स्टेडियम पर लखनऊ वेटरन ने हिमांशु (58 रन, 36 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), संदीप (48) व पीयूष (44) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में छह विेकेट गंवाकर 190 रन बनाए। कानपुर वेटरन से काली चंद्र बाजपेयी व पवन अग्रवाल को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में कानपुर वेटरन निर्धारित ओवर में 73 रन ही बना सका। अभिषेक (21), राकेश (17) व संजय (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ वेटरन से प्रदीप ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर पांच विकेट झटके। पीयूष को तीन व संदीप को दो विकेट मिले।
आरडीएसओ स्टेडियम पर लखनऊ वेटरन ने हिमांशु (58 रन, 36 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), संदीप (48) व पीयूष (44) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में छह विेकेट गंवाकर 190 रन बनाए। कानपुर वेटरन से काली चंद्र बाजपेयी व पवन अग्रवाल को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में कानपुर वेटरन निर्धारित ओवर में 73 रन ही बना सका। अभिषेक (21), राकेश (17) व संजय (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ वेटरन से प्रदीप ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर पांच विकेट झटके। पीयूष को तीन व संदीप को दो विकेट मिले।