स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हुए. नीरज से उम्मीद थी, उन्होंने करोड़ों देशवासियों को निराश नहीं किया और पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर का भाला फेंक अपने ग्रुप में टॉप किया.
नीरज का फाइनल मैच 7 अगस्त को शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण नीरज के प्रदर्शन से गदगद हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में क्या शानदार शुरुआत है.