स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स ने टोक्यो में ट्रैक एवं फील्ड के 10 जादुई पलों में शामिल हुए है. वो ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स की वेबसाइट के मुताबिक. इस खेल को करीब से जानने वाले ही ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के बारे में जानते थे.
लेकिन टोक्यो में भाला फेंक की जीत तथा ओलंपिक इतिहास में भारत का एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल विजेता बनने के बाद चोपड़ा का नाम हर किसी की जुबान पर है. वर्ल्ड एथलेटिक्स ने बोला कि ओलंपिक से पहले चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 143,000 फालोअर्स थे, लेकिन अब उनके 32 लाख फालोअर्स हुए.
इससे वो वर्ल्ड में ट्रैक एवं फील्ड के ऐसे एथलीट बने हैं जिनके सबसे ज्यादा फालोअर्स हैं. जिम्नास्ट की दिग्गज नादिया कोमानेची उन पूर्व दिग्गज प्लेयर्स में जिन्होंने ट्विटर पर चोपड़ा को बधाई दी.