स्पोर्ट्स

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर लहराया भारत का परचम, बने विश्व के नंबर वन भाला फेंक खिलाड़ी

नई दिल्ली :ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व पटल पर एक बार फिर से परचम लहराने का काम किया है। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। करियर में पहली बार नीरज चोपड़ा ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा ने ग्रेनाडा के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स को इस मामले में पछाड़ा है।

नीरज चोपड़ा इस समय वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैंकिंग में 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि एंडरसन पीटर्स 1433 अंकों के साथ दुनिया के दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं। वह नीरज से 22 अंक पीछे हैं। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं।

25 वर्षीय चोपड़ा पिछले साल 30 अगस्त को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे। हालांकि, उन्होंने अगले ही महीने ज्यूरिक में डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीता था और वे इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वहीं, अब 5 मई को उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया। इसी से वह नंबर वन जेवलिन थ्रोअर बने हैं।

Related Articles

Back to top button