टॉप न्यूज़राज्य

NEET 2021 की परीक्षा होगी नए पैटर्न के साथ, पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित होगी ये परीक्षा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही देश में अब उन परीक्षाओं को फिर से आयोजित कराने की योजनाएं तैयार हो रही हैं, जिन्हें स्थगति कर दिया गया था। इनमें नीट (NEET) परीक्षा 2021 भी शामिल है, जो अब 12 सितंबर 2021 को आयोजित होगी। इस बार परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव परीक्षा पैटर्न को लेकर है।

13 भाषाओं में आयोजित होगी ये परीक्षा

दरअसल, इस बार नीट की परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित होगी। मेडिकल उम्मीदवारों के पास परीक्षा में आंतरिक विकल्प होंगे। इसके अलावा छात्रों के पास अपनी पसंद की भाषा में परीक्षा देने का ऑप्शन भी होगा। आपको बता दें कि देश में पहली बार नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी।

हर सब्जेक्ट के होंगे 2 सेक्शन

नीट 2021 में हर विषय के अंदर दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में छात्रों को अपनी पसंद के केवल 10 प्रश्नों को अटैंप्ट करना होगा। कुल प्रश्नों की संख्या वही रहेगी। सभी प्रश्न MCQ और मल्टीपल चॉइस की होगी।

मार्किंग स्कीम नहीं बदलेगी

आपको बता दें कि भले ही इस बार परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया हो, लेकिन इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा का सिलेबस नहीं बदलेगा। मार्किंग सिस्टम भी वहीं रहेगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्रों को चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर देने पर एक नंबर काटा जाएगा।

इन भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

ये परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू, पंजाबी सहित 13 भाषाओं में आयोजित होगी। फॉर्म भरते समय छात्रों को अपनी पसंद की भाषा भी चुननी होगी। नीट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 6 अगस्त तक चलेगी।

Source : Agency

Related Articles

Back to top button