![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/04/00000000000000000000000000000-6.jpg)
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर दहशतगर्दों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सोमवार को श्रीनगर के शोपियां में एक ड्राइवर को निशाना बनाकार गोली मार दी। घायल ड्राइवर दिल्ली का बताया जा रहा है।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/04/k-2024-04-08t214110483_171259307-1024x768.jpg)
वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायल को श्रीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।