नेहा ने जड़ दिया थप्पड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/03/neha.jpg)
एजेंसी। नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मशहूर गायिका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। या यूं कहें कि वह जब भी सोशल मीडिया पर कुछ नया करती हैं लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस वजह से एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं।
नेहा कक्कड़ को अक्सर इमोशनल होते देखा गया है लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया! टेंशन न लें, दरअसल नेहा ने मजाक-मजाक में लड़के को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में, नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ और टिक टॉक स्टार रियाज एली संग मस्ती भरे ट्रैक गोवा बीच… पर डांस करते नजर आ रहे हैं। मस्ती-मस्ती में नेहा, रियाज को कसकर थप्पड़ मार देती हैं और खिलखिलाकर हंसने लगती हैं। यह देखकर टोनी कक्कड़ भी चौंक जाते हैं। वह भी नेहा की शरारत पर हंसने लगते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि नेहा निश्चित तौर पर हर पल को मजेदार और यादगार बनाना जानती हैं। इस वीडियो को नेहा कक्कड़ के फैन क्लब ने शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा भी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। पिछले दिनों नेहा कक्कड़ एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को दिये बयान को लेकर चर्चा में थीं। बता दें कि दोनों एक साल पहले अलग हो गये थे। हिमांश और नेहा कक्कड़ पिछले 4 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे।
ब्रेकअप के बाद नेहा तो सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करती रहीं लेकिन हिमांश चुप ही रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमांश ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा था। इसके बाद नेहा ने जवाब दिया था।