बाबा के डीएम त बड़ी रंगबाज बा, नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सीजन 2 में कानपुर कांड पर योगी सरकार को घेरा
कानपुर देहात : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात मड़ौली गांव में अग्निकांड को लेकर ‘यूपी में का बा’ गाने से एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की है। नेहा का ये गाना ‘यूपी में का बा सीजन-2’ के नाम से सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अपने गाने में नेहा सिंह ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी के जल जाने और योगी सरकार बुलडोजर पर सवाल खड़े किए हैं। भोजपुरी अंदाज में गाए गीत में नेहा सिंह राठौर ने डीएम से लेकर जिला प्रशासन तक पर तंज कसा है।
योगी सरकार और बुलडोजर पर निशाना साधते हुए नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसके बाद से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है। अपने गाने में नेहा सिंह राठौर कह रही हैं कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- ‘यूपी में का बा.. बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घरबार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।’
इस बीच प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुई घटना के मामले में एसआईटी के बाद हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में एक विवेचना टीम का गठन किया है। यह एसआईटी रूरा थाने में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट व आगजनी के मुकदमे की विवेचना करेगी। वहीं, बुधवार को शासन ने इस मामले में विशेष जांच टीम गठित की थी। इसके दो सदस्यों में कमिश्नर कानपुर डॉ. राजशेखर और एडीजी जोन आलोक सिंह शामिल किए गए हैं। यह विशेष जांच टीम एक सप्ताह में शासन को रिपोर्ट देगी।
13 फरवरी को मड़ौली में हुई मां-बेटी की जलकर मौत के चौथे दिन भी गांव की स्थिति अभी सामान्य नहीं दिख रही है। गांव की गलियों में गुरुवार को भी सन्नाटा पसरा था। गांव की दुकानों के आसपास जहां दिन भर चौपालें लगतीं थीं वहां अभी लोग बैठने से परहेज कर रहे है। अधिकांश लोग अपने घर या दरवाजे पर ही हैं।
वहीं गुरुवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट भवन के गेट पर धरना देकर घटना की सीबीआई जांच कराए जाने तथा जिम्मेदार सभी अफसरों के निलंबन व आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को पर्याप्त क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग उठाई।
कानपुर देहात के मड़ौली कांड में दिवंगत मां-बेटी के परिवार को बांदा से एक युवक ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। मूलरूप से आगरा निवासी अंकित शुक्ला बांदा में एनसीसी में क्लर्क हैं। बताया कि वह वर्ष 2012 में सीएसजेएमयू से बीए कर रहे थे। उनके साथ शिवम दीक्षित पढ़ता था। मड़ौली कांड में शिवम दीक्षित की मां और बहन के साथ हादसे की जानकारी हुई तो बहुत कष्ट हुआ। परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। शुक्रवार को शिवम दीक्षित का छोटा भाई अंश दीक्षित बांदा आया, जिसे चेक सौंपा।
13 फरवरी को मड़ौली में अतिक्रमण हटाने पहुंची एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने कृष्ण गोपाल दीक्षित के छप्पर में आग लगने के बाद उसे जेसीबी से गिरवा दिया था। छप्पर के साथ कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला व बेटी नेहा जिंदा जल गईं थीं। कृष्ण गोपाल भी बुरी तरह झुलस गए थे। देर रात बेटे शिवम दीक्षित ने एसडीएम, एसओ व लेखपाल समेत 39 लोगों पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।