राष्ट्रीय

न नारे न शोर फिर भी चर्चा में विरोध, जब गड्ढों से नाराज शख्स सड़क पर लोटा

बेंगलुरु : खराब सड़कें, गड्ढे और इनके चलते हादसों की खबरें आम हैं। साथ ही इनके विरोध की खबरें भी आती रही हैं, लेकिन कर्नाटक में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अलग स्तर पर जाकर इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सालों पहले टेंडर आवंटित होने के बाद भी राजमार्ग बुरी स्थिति में है।

एएनआई के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता का नाम नित्यानंद ओलाकाडू है। बुधवार को उन्होंने ‘उरुलु सेव’ के जरिए खराब सड़कों का विरोध किया है। वह लगातार उडुपी में खराब सड़कों को ठीक किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले टेंडर आवंटित होने के बाद भी उडुपी-मनीपाल राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब है।

उरुलु सेव में व्यक्ति समाज के कल्याण के लिए जमीन पर लुढ़कता है। मंदिरों में यह बेहद आम है। हालांकि, अब उन्होंने इस प्रक्रिया को गड्ढों से भरी सड़कों पर करना शुरू किया है, जो चर्चा का विषय है। नित्यानंद ने सड़क के गड्ढों की आरती और नारियल फोड़कर की थी।

उन्होंने कहा, ‘कोई भी एक भी मुद्दा नहीं उठा रहा है। हर रोज हजारों लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री भी इस मार्ग से निकल चुके हैं। सड़क सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यहां आना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button