अन्तर्राष्ट्रीय

न सुपरमैन न बैटमैन अमेरिका को आग से बचाने उतरे जेल मे बंद कैदी, बाइडेन प्रशासन ने कहा, माफ करेंगे सज़ा

दस्तक डेस्क। कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जंगल में फैली आग अब विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस आग के चलते अब तक 24 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। जो बाइडेन प्रशासन अपनी लाख कोशिशों के बावजूद इस आग को बुझा पाने में असफल साबित हुआ है । इसकी मुख्‍य वजह अमेरिका में आए बर्फीले तूफान के कारण चल रही तेज हवाओं को बताया जा रहा है ।

बाइडेन प्रशासन ने दिया यह ऑफर
हजारों वर्ग किलोमीटर के जंगल मे फैली इस आग पर काबू पाने के लिए बाइडेन प्रशासन ने कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जेल मे बंद कैदियों की मदद लेने का फैसला करते हुए एक स्कीम लॉंच की है । जिसके तहत आग बुझाने में फायर डिपार्टमेंट की मदद करने वाले कैदियों को सजा मे छूट व सैलरी देने की योजना बनाई गई है। इस स्कीम के माध्यम से कैदियों की काबिलियत के आधार पर उन्‍हें कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स में जंगल में लगी आग बुझाने में मदद करने के बदले दो दिन की सजा कम करने और प्रतिदिन 5.80 डॉलर से 10.24 डॉलर तक भुगतान करने का ऑफर दिया जा रहा है । इसके साथ ही कैदियों को इमरजेंसी ड्यूटी में नियुक्त किए जाने पर प्रतिघंटे एडिशनल चार्जे 1 डॉलर और दिया जाएगा ।

ज़्यादातर कैदियों को आग बुझाने में सहायता करने पर 2 के बदले 1 क्रेडिट दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि कैदियों को प्रत्येक दिन इमरजेंसी सेवा देने के बदले सजा में दो अतिरिक्‍त दिन की छूट मिलेगी । इसके साथ ही कैदियों को सहायक कर्मचारियों के रूप मे काम करने के एवज मे 1 के बदले 1 ऑफर दिया जा रहा है, जहां एक दिन काम करने पर बदले उनकी एक दिन की सजा माफ की जाएगी। प्रशासन द्वारा दिये जा रहे इस ऑफर के बाद जेल में बंद कैदियों को फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स में एक कंटेनमेंट लाइन को खोदते हुए देखा गया।

931 कैदी जुटे आग बुझाने में
कैलिफोर्निया सुधार और पुनर्वास विभाग के सचिव जेफ मैकोम्बर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत मे बताया गया कि फिलहाल कुल 931 कैदी 24 घंटे जंगल में फैली आग को बुझाने के कार्य मे जुटे हुए हैं और फायरलाइनों को तेजी से काटने एवं संरचनाओं के पीछे से ईंधन निकालने का काम कर रहे हैं ताकि कैलिफोर्निया के जंगल मे फैली विनाशकारी आग की गति को धीमा किया जा सके। उन्होने जंगल मे फैली आग को कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के अपने प्रयासों को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं और जेल में बंद फायर फ़ायटर्स और कर्मचारियों का इस्तेमाल इमरजेंसी मे जान-माल की रक्षा करने के लिए किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button