NET 2019: जून में होगी परीक्षा, जानें- कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
NTA UGC NET June Exam 2019: जून महीन में आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2019) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नेट परीक्षा एनटीए द्वारा दूसरी बार यूजीसी की ओर से आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में 91 शहरों में किया जाएगा. बता दें, रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे और 30 मार्च तक चलेंगे. वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई को जारी कर दिए जाएंगे.
यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जून 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर देने का समय तीन घंटे का होगा. एक अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एनटीए ने यूजीसी-नेट को भी सूचित किया है, जून 2019 नए सेलेबस पर आधारित होगा.य जो जैसा कि यूजीसी-नेट की वेबसाइट – www.ugcnetonline.in पर उपलब्ध है. बता दें, एनटीए ने दिसंबर में पहली बार परीक्षा आयोजित की थी.
ऐसे करें UGC NET 2019 के लिए आवेदन…
स्टेप 1 – सबसे पहले nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 – होम पेज ओपन करें और ‘registration link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 3- आवेदन फीस भरें और सबमिट करें.
स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
परीक्षा में पहले दिन 65.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए औ दूसरे दिन 72.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. एनटीए ने 235 शहरों में यूजीसी नेट का आयोजन किया और कुल 85 विषयों के लिए आयोजित किया गया था.