राज्यस्पोर्ट्स

अंतिम-16 में पहुंची नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : नीदरलैंड ने ऑस्ट्रिया को यूरो कप के एकतरफा मैच में 2-0 से मात दी. इसी जीत के साथ ही नीदरलैंड की टीम ने अंतिम 16 में अपनी जगह बनायीं है. नीदरलैंड की ओर से मेंफिस डिपे और डेंजेल डमफ्राइज ने एक-एक गोल किया. डिपे ने 11वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील करके टीम का खाता खोला.

इसके बाद डमफ्राइज ने 67वें मिनट में गोल करके टीम की जीत को सुनिश्चित की. मेंफिस डिपे ने अपने इंटरनेशल करियर का 27वां गोल दागा. डमफ्राइज पिछले मैच की तरह इस मैच में भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने उक्रेन के खिलाफ भी एक गोल किया था.

सात वर्ष में पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे नीदरलैंड ने एक मैच बाकी रहते अंतिम 16 में जगह बनायीं है. टीम ने 1988 में यूरो चैम्पियनशिप जीती थी और 2014 विश्व कप में तीसरे स्थान पर थी. अन्य ग्रुप मैच में उक्रेन ने उत्तरी मेसिडोनिया को 2 -1 से मात दी. नीदरलैंड का सामना उत्तरी मेसिडोनिया से होगा वही आस्ट्रिया की टीम उक्रेन से खेलेगी.

Related Articles

Back to top button