छत्तीसगढ़ब्रेकिंगराज्य

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 1555 कोरोना मरीज, 17 की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटें में 1555 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 2941 हो गया है। वहीं 1773 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्य 19300 हो गयी है।

गुरुवार की देर रात को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में रायपुर में सबसे ज्यादा 229 नये कोरोना मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े: शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले दोनों प्रमुख सूचकांक – Dastak Times 

वहीं दुर्ग में 117, राजनांदगांव में 101, बालोद में 76, बेमेतरा में 46, कबीरधामा में 12, धमतरी में 48, बलौदाबाजार में 69, महासमुंद में 47, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 109, रायगढ़ में 112, कोरबा में 112, जांजगीर में 79, मुंगेली में 19, जीपीएम में 7, सरगुजा में 46, कोरिया में 40, सूरजपुर में 65, बलरामपुर में 24, जशपुर में 36, बस्तर में 21, कोंडगांव में 43, दंतेवाड़ा में 22, सुकमा में 5, कांकेर मं 41, नारायणपुर में 2, बीजापुर में 6 नये केस आये हैं।

मौंत की बात करें तो छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में 4 संक्रमितों की जान गयी है, वहीं रायगढ़, रायपुर, बालोद व दुर्ग में 2-2 लोगों की मौत हुई है। जबकि धमतरी, बिलासपुर, कोरबा , कोरिया, सूरजपुर 1-1 मौत हुई है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button