9 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित, 3 के लिए नये आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव: जिले में प्रस्तावित 12 परिवहन सुविधा केंद्रो में से 9 परिवहन सुविधा केंद्रो को प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं 3 परिवहन सुविधा केंद्रो हेतु 30 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की परिवहन सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु घोषणा के अनुरूप परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 जारी किया गया है।
इस मार्गदर्शिका के परिपालन में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत 12 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाने प्रस्ताव परित किया गया है और वर्तमान में 9 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। जिसके तहत् कोण्डागांव नगर में श्रीवास्तव परिवहन सुविधा केंद्र घड़ी चौक, कुशल कम्प्यूटर, दंतेश्वरी होण्डा डीलर के समीप तथा अभिनंदन परिवहन सुविधा केद्र भेंलवांपदर मेनरोड सहित फरसगांव में चांदनी कम्यूनिकेशन एवं राय च्वाईस सेंटर मेन रोड, केशकाल में हर्ष आटोमोबाइल एवं अहम इंटरप्राइजेस मेन रोड तथा बड़ेराजपुर में सौरभ कम्प्यूटर सेंटर बांसकोट एवं माकड़ी में मनु सर्विस प्लाटपारा माकड़ी द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू ने बताया कि उक्त परिवहन सुविधा केन्द्रो में जन साधारण लर्निंग लायसेंस बनाने सहित नाम ट्रांसफर, नवीनीकरण, डुप्लीकेट आरसी संबंधी कार्य करवा सकते है। इसके साथ ही इन केन्द्रो पर लायसेंस संबंधी सभी आवेदन करने सहित वाहनों का टेक्स जमा किया जा सकता है। जिले के शेष 3 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित करने के लिए आगामी 30 नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव में आमंत्रित किया गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी उक्त कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्राप्त किया जा सकता है।