नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस मामले में बन गया नंबर वन, कमाए करोड़ों रुपये, सालाना इनकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली. देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर रोज लाखों यात्री भारत के कई शहरों की यात्रा करने के लिए रवाना होते हैं और मुसाफिरों की भारी भीड़ नई दिल्ली स्टेशन को बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल विज्ञापन, ब्रांडिंग से कमाई के मामले में देशभर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नंबर 1 बन गया है और कुल आय 2500 करोड़ रुपये रही है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशनों के कमर्शियल यूज के जरिए नॉन फेयर रेवन्यू के तहत ये रकम हासिल हुई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद कमाई के मामले में दूसरे पायदान पर हावड़ा, तीसरे नंबर पर निजामुद्दीन, चौथे स्थान पर सिकंदराबाद और अहमदाबाद पांचवे स्थान पर रहा है. इन स्टेशनों की सालाना कमाई 1000 से 1800 करोड़ रुपये रही.
दरअसल रेलवे में नॉन फेयर रेवन्यू के तहत रेलवे स्टेशनों की ब्रांडिंग, को-ब्रांडिंग, विज्ञापन, पार्किंग, प्लेटफार्म टिकट, रेस्ट हाऊस, रिटायरिंग रूम, खाने-पीने के स्टाल, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल आदि आते हैं और इन सेवाओं के लिए वसूले जाने वाले शुल्क से रेलवे स्टेशनों की कमाई होती है. सभी बड़े रेलवे स्टेशन हर साल यात्री यात्री भाड़े के अलावा नॉन फेयर रेवन्यू से भी बड़ी कमाई करते हैं.
भारतीय रेलवे हर साल यात्री और माल भाड़े से कमाई करता है. यात्री किराये से रेलवे को सालाना 60 हजार करोड़ रुपये की कमाई होती है. देश में करीब छोटे-बड़े 8 हजार रेलवे स्टेशन हैं. इनमें से करीब 6 हजार स्टेशनों से रेलवे को हर साल लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलते हैं. रेलवे बजट पर जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड ने बताया कि 2022-23 में 1 लाख 74 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई. खास बात है कि इसमें रेल टिकट काउंटर्स से टिकट बुकिंग की रकम शामिल नहीं है.
बता दें कि सरकार की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को सभी आधुनिक सुविधाओं और सेवाओं के साथ एक वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना है. रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के प्रस्तावित डिजाइन को शेयर कर चुका है और इस दिशा में काम जारी है.