दिल्लीराज्य

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बढ़ी जिम्मेदारियां, मिला नया विभाग

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कदम दिल्ली सरकार में और बढ़ गया है। उन्हें आलाकमान ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सिसोदिया दिल्ली सरकार में लोकनिर्माण विभाग (PWD) के मंत्री बनाए गए हैं। अब मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ अब पीडब्ल्यूडी मंत्रालय का भी दायित्व संभालेंगे। जिसके बाद अब मनीष सिसोदिया के पास कुल 11 मंत्रालय हो गए हैं। वे दिल्ली सरकार में शिक्षा, वित्त, प्लानिंग, लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विसेज, टूरिज्म, आर्ट-कल्चर एंड लैंग्वेज, लेबर, रोजगार और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्रालय की जिम्मेदारी अबतक सत्येंद्र जैन संभाल रहे थे।

बता दें कि गोपाल राय के पास डेवलपमेंट, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, एनवरायनमेंट, फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, कृषि और खाद्य नियंत्रण और जल मंत्रालय है। इमरान हुसैन के पास फूड एंड सप्लाई और इलेक्शन विभाग है। राजेंद्र पाल गौतम के गुरुद्वारा चुनाव, एससी एंड एसटी, सोशल वेलफेयर, कोआपरेटिव और महिला और बाल कल्याण विभाग की बागडोर संभाल रहे है। कैलाश गहलोत कानून, ट्रांसपोर्ट, प्रशानिक सुधार, सूचना और तकनीक और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है।

Related Articles

Back to top button