

श्री हरीश चंद्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
विकास यादव (112 रन, 109 गेंद, 13 चौकेे) के बाद तुषार राय ने 20 और कार्तिकेय सिंह ने 18 रन जोड़े। डायमंड अकादमी से अभय राज ने दो विकेट चटकाए। प्रकाश सैनी, सूरज चतुर्वेदी, सक्षम सिंह और रितेश तिवारी को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड अकादमी 20 ओवर में मात्र 70 रन ही बना सकी। उदय ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। एनएलसीए से सूरज कुमार ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वाकिफ हुसैन और आदित्य चित्रांश को दो-दो विकेट मिले। सार्थक जैन को एक विकेट मिले।