
द्वितीय फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट : चौहान स्पोर्टिंग ने बड़े अंतर से दर्ज की जीत
न्यू लाइट क्लब से वाकिफ हुसैन ने दो विकेट झटके। सूरज कुमार, सार्थक जैन व राबिन राठौड़ को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू लाइट क्लब निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज सार्थक सिंह (45 रन, 46 गेंद, नौ चौके) ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। निचले क्रम में राबिन राठौड़ ने 26 रन की उम्दा पारी खेली लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा होने से नाकाफी रही। चौहान स्पोर्टिंग से धर्मेंद्र कुमार ने सात ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 20 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवैलिन भेजा। साद खान को दो जबकि अनस शेरवानी, जय सिंह व सैयद कुनैन को एक-एक विकेट मिला।