यूपी में लॉकडाउन का नया फॉर्मूला, हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे बाजार-दफ्तर
लखनऊ, 12 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): यूपी में योगी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है। सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला अपनाया है। जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है।
हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार-दफ्तर, टीम-11 की बैठक में निर्णय
आपको बता दें कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि यूपी से पहले कर्नाटक सरकार भी वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला अपना रही है, कर्नाटक सरकार भी पहले ही वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है। कर्नाटक में 2 अगस्त तक हर शनिवार और रविवार को सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे।