राष्ट्रीय

भारत-लीबिया संबंधों को नई गति, विदेश मंत्री जयशंकर ने लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एल्बाउर से की मुलाकात

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हो रही दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक (आईएएफएमएम) के सिलसिले में कई देशों के विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं। इसी क्रम में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एस एम एल्बाउर से शुक्रवार को मुलाकात की।

व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा सहयोग पर बातचीत 

मुलाकात के बाद डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने लीबिया के मौजूदा हालात पर एल्ताहर एल्बाउर द्वारा दी गई ब्रीफिंग के लिए आभार भी जताया।

क्षेत्र में शांति के लिए भारत की कूटनीतिक वकालत

डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति के रास्ते को सबसे प्रभावी माध्यम मानता है। उन्होंने इस दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

लीबिया और सोमालिया के विदेश मंत्री पहुंचे भारत

आईएएफएमएम में शामिल होने के लिए लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एल्बाउर और सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। लीबिया के विदेश मंत्री के आगमन पर विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में उनकी भागीदारी द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

सोमालिया के साथ संबंध और मजबूत होने की उम्मीद

इसके अलावा, सोमालिया के विदेश मंत्री अहमद मोअलिम फिकी भी भारत पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और सोमालिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करेगी।

अरब लीग के महासचिव का भी आगमन

इससे पहले गुरुवार को लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के महासचिव अहमद अबुल घीत दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक और उससे जुड़ी बैठकों में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आगामी दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकें सभी क्षेत्रों में भारत-अरब साझेदारी को और मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। 

Related Articles

Back to top button