तय हुआ शरद पवार गुट का नया नाम और चुनाव चिन्ह!
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में महत्वपूर्ण पक्ष NCP को लेकर कल चुनाव आयोग (Election Commission) का एक बहुत बड़ा फैसला आया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि एनसीपी पार्टी और चुनाव चिह्न अजित पवार (Ajit Pawar ) का है। चुनाव आयोग का यह फैसला शरद पवार (Sharad Pawar Group) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इस फैसले के बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल शरद पवार गुट नहीं कर सकेगा। शरद पवार गुट को चुनाव आयोग को नए नाम और चुनाव चिन्ह की जानकारी देनी होगी। ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि आखिर क्या होगा शरद पवार के पार्टी का नाम और क्या होगा चुनाव चिन्ह? आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…
शरद पवार को मिला पार्टी का नाम, चिन्ह?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरद पवार गुट को आज शाम तक नए नाम और चुनाव चिन्ह के बारे में जानकारी देनी है। अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि शरद पवार गुट ने अपना नाम और सिंबल तय कर लिया है। ऐसे में अब पुरे महाराष्ट्र की नजरें शरद पवार की पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह पर है।
सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार का गुट चुनाव आयोग में ‘मी राष्ट्रवादी पार्टी’ नाम और चुनाव चिन्ह ‘उगवता सूर्य’ पाने की मांग चुनाव आयोग के पास की जा सकती है। इस बारे में यह भी बताया जा रहा है कि शरद पवार गुट ने चार सिंबल तय कर लिए हैं। चुनाव आयोग के नतीजों के बाद शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी पार्टी और चुनाव चिन्ह शरद पवार है। ऐसी जानकारी दी है।
नहीं तो बन जायेंगे निर्दलीय
गौरतलब हो कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होंगे। इस पृष्ठभूमि में, केंद्रीय चुनाव आयोग ने शरद पवार समूह को 3 नाम और 3 चिन्ह प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। ये नाम और सिंबल आज शाम 4 बजे तक जमा कराने होंगे। अगर शरद पवार गुट आज दिए गए समय के भीतर नामों और चिन्हों की सूची जमा नहीं करता है, तो उन्हें निर्दलीय के रूप में मान्यता दी जाएगी।
चुनाव आयोग का नतीजा
जानकारी हो कि चुनाव आयोग ने कहा है कि अजित पवार की पार्टी ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। इसलिए एनसीपी नाम और घड़ी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल सिर्फ अजित पवार ही कर पाएंगे। शरद पवार समूह को एक स्वतंत्र समूह के रूप में मान्यता दी गई है। ऐसे में अब संभावना है कि आज शरद पवार के पार्टी को नया नाम और चुनाव चिन्ह मिल जायेगा।