नव-स्वर्ग” ने की संकट में “मुस्कान के साथ सेवा”
पूर्वोत्तर रेलवे की अनोखी पहल से महामारी में लोगों को मिली मदद
लखनऊ, 27 जून दस्तक (ब्यूरो): जीवन सदैव चुनौतियों से सीख देता है, कहा जाता है कि आपदा हमें अपनी कई शक्तियों की खोज करने का अवसर देती है। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाणिज्यिक विभाग को इस कोरोना संकट के दौरान एक ऐसा अवसर मिला, जिसने सच्ची सेवा की अवधारणा को बढ़ाया।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने एक नवीन और अपनी तरह की अनोखी पहल के तहत स्वैच्छिक सामाजिक सेवा विंग – “नव स्वर्ग” का गठन किया। इस का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और उनको आवश्यकतानुसार सेवाएं उपलब्ध कराना था। जैसा कि मुस्कान के साथ सेवा करना हमेशा से ही सरकारी सेवा का मूलमन्त्र माना जाता रहा है, इसी भाव के साथ स्थापित “नव-स्वर्ग” का नव संकल्प “मुस्कान के साथ सेवा करना” के आदर्श वाक्य की अवधारणा को विस्तारित करता है।
कोविड काल में संस्था ने किया उल्लेखनीय योगदान
इस स्वैच्छिक विंग ने कोरोना संकट के दौरान अब तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया है। “नव-स्वर्ग” के कुछ उल्लेखनीय योगदान, लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को भोजन और राशन के पैकेट वितरित करना, सीएम राहत कोष के लिए लगभग 12.5 लाख की नकद सहायता देना, श्रमिक विशेष ट्रेनों में लगभग 5000 श्रमिक भाइयों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की सेवा, तथा रक्तदान सेवा आदि रहे।
आगे भी करते रहेंगे मुस्कान के साथ समाज सेवा–सीनियर डीसीएम
इस अनोखी पहल की शुरुआत में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाले पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह ने कहा कि “सेवा ही परमो धर्म” के भाव के साथ स्थापित इस “नव-स्वर्ग” (न्यू सोशल वेलफेयर ऐक्ट एंड रिस्पांस ग्रुप) संस्थान ने आगे भी मुस्कान के साथ समाज सेवा की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया है।