UPI: भुगतान का नया विकल्प पेश, अब बोलकर कर सकेंगे Payment
नई दिल्ली : एनपीसीआई ने बुधवार को लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई (UPI) पर नए भुगतान विकल्प पेश किए। इनमें बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए।
एक प्रोडक्ट ‘हेलो यूपीआई’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई पर ‘क्रेडिट लाइन’ सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से पूर्व-स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘लाइट एक्स’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा।
एनपीसीआई ने कहा कि उसने हिंदी और अंग्रेजी भुगतान भाषा मॉडल को सह-विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास में AI4भारत के साथ साझेदारी की है। एनपीसीआई ने कहा कि बिलपे कनेक्ट के साथ, भारत बिलपे ने देश भर में बिल भुगतान के लिए एक राष्ट्रीयकृत नंबर पेश किया है, जिससे ग्राहक मैसेजिंग ऐप पर ‘हाय’ भेजकर आसानी से अपने बिल प्राप्त कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।