टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

हरियाणा में नया राजनीतिक गठबंधन, दुष्यंत चौटाला ने चंद्रशेखर आजाद से मिलाया हाथ

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। इस महत्वपूर्ण गठबंधन की आधिकारिक घोषणा आज दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की गई। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एसपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी क्रमश: दलित और जाट वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।

आजाद समाज पार्टी के गठबंधन का ऐलान खुद हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया है। चौटाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, ”किसान-कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम।” प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ”आगामी हरियाणा विधानसभा के चुनाव में हम इक्कठे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा प्रदेश के अंदर ये मजबूती के साथ संगठन काम करेगा और हम युवा सरकार बनाने का काम करेंगे। देवीलाल और कांशीराम जी तरह ही 1998 में जैसे चुनाव लड़े थे वैसे ही लड़ेंगे। दोनों संगठनों ने ये निर्णय लिया है पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ लड़ेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों की उन्नति व कमेरे वर्ग को बेहतर सुविधा देने की है।”

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटे हैं। चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराने का फैसला किया है। सभी राज्य में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को सामने आएंगे। इसी दिन जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे भी सामने आएंगे। हरियाणा में एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी है तो दूसरी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेजेपी और अन्य छोटे दल हैं। अब देखना है कि इस बार के चुनाव में किस दल को जीत मिलती है और किसकी हार होती है।

Related Articles

Back to top button