खेल मंत्रालय की नयी एसओपी जारी, दर्शकों की अब होगी फुल एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेलों की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हो रही है. अब भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है. इसी बीच भारत सरकार ने आउटडोर गेम्स के लिये दर्शकों की फुल एंट्री की मंजूरी दे दी जिसके लिए खेल मंत्रालय ने नई एसओपी भी जारी कर दी.
इसके अनुसार अब स्टेडियम दर्शकों से पूरा भरा रहेगा लेकिन आयोजक को कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करवाने होंगे और उन्हें 27 जनवरी को आये गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के पालन करना होगा
एसओपी के अनुसार गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय दर्शकों की एंट्री की निगरानी करेगा. .एसओपी के अनुसार, एथलीट्स को कम से कम छह फीट की सामाजिक दूरी रखनी होगी. बड़े इवेंट के दौरान मैदान में सीसीटीवी से निगरानी के साथ आयोजक को सैनिटाइजर, फेस मास्क आदि देना होगा. इससे पहले केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाने की मंजूरी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos