टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

Covid का नया खतरा: बिना ट्रैवल हिस्ट्री के युवक मिला संक्रमित! सरकार ने की सतर्क रहने की अपील

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना के नए रूपों का खतरा फिर बढ़ने लगा है। ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट JN.1 ने कई देशों में तेजी से संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है। भारत में यह नया नहीं है, लेकिन अब संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है। वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी हाल ही में नए संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक का ट्रैवल इतिहास तक नहीं है।

आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय लड़की, जिसे मलेरिया था, कोविड के लक्षण दिखने पर जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह मामला खास इसलिए भी है क्योंकि लड़की ने हाल ही में कहीं यात्रा नहीं की थी। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और उसे आइसोलेट किया गया है।

राज्य सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, हाथ धोना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी बताया गया है। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें।

अगर किसी को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें और नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

आंध्र प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर कोविड स्क्रीनिंग कड़ी कर दी गई है। अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

JN.1 वेरिएंट के लक्षण:

ठंड लगना

बुखार

खांसी

सिरदर्द

गले में खराश

स्वाद और गंध की कमी

सावधानी के लिए अपनाएं ये उपाय:

मास्क पहनें

बार-बार हाथ धोएं या सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें

वैक्सीन और बूस्टर डोज जरूर लगवाएं

लक्षण दिखें तो तुरंत आइसोलेट हो जाएं

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और बाहर का खाना सीमित करें

Related Articles

Back to top button