टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बालासोर ट्रेन हादसे में नया मोड़, सिगनल JE परिवार समेत लापता, CBI ने की थी पूछताछ

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, ओडिशा रेल हादसे (Odisha Rail Accident) की जांच कर रही CBI ने बीते सोमवार को सोरो सेक्शन सिग्नल JE का घर सील कर दिया। दरअसल उक्त सिग्नल JE बालासोर के सोरो में किराए के घर में रहता था। बहानागा रेलवे स्टेशन (बालासोर) हादसे के बाद से सिग्नल JE आमिर खान परिवार समेत घर पर नहीं था।हालांकि एजेंसी उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह अपने परिवार के साथ अब लापता है। गौरतलब है कि ओडिशा के ट्रेन हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

दरअसल ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच में उस समय नया नया मोड़ आ गया है, जब CBI ने बालासोर सिग्नल JE आमिर खान का घर सील कर दिया। वहीं जांच टीम ने कुछ दिन पहले ही हादसे को लेकर उक्त सिग्नल JE से पूछताछ की थी। जिसके बाद से ही JE आमिर खान अपने परिवार के साथ लापता हो चूका है।

जहां ओडिशा के ट्रेन हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं CBI ने इस बाबत 6 जून को जांच की की। वहीँ case तो CBI पहले ही दर्ज कर चुकी थी। लेकिन मामले पर CBI को जांच तब सौंपी गयी जब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त हुई। दरअसल हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने कहा था कि, ऐसा भी हो सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ की गई हो या हुई हो। ऐसे में अब सेक्शन सिग्नल JE आमिर खान का लापता होना मामले को और भी जटिल बना देता है।

Related Articles

Back to top button