मनोरंजन

सोनाली फोगाट केस में नया मोड़, आरोपी सुधीर सांगवान ने कबूली साजिश की बात, और भी कई खुलासे

नई दिल्ली. गोवा (Goa) से आ रही बड़ी खबर का अनुसार, यहां के पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder Case) मामले में आरोपी सुधीर सांगवान (Sudhir Saangwan) ने अब हत्या की साजिश की बात मान ली है।

मामले पर गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सांगवान से कस्टडी में हुई पूछताछ में पता चला है कि, शूट की बात कह कर गुड़गांव से गोवा लाना भी इसी खतनाक साज़िश का हिस्सा था। असल मे ऐसा कोई शूट यहां होना ही नही था। सुधीर सांगवान इस खतरनाक साजिश की प्लानिंग काफी वक्त से कर रहा था।

गौरतलब है कि, बीते 28 अगस्त को, गोवा की एक अदालत (GOA Court) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Case) की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पता हो कि, पूर्व टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट (43) की बीते 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह इससे एक दिन पहले ही वह गोवा पहुंची थीं।

Related Articles

Back to top button