जॉनी-एम्बर मानहानि मामले में नया मोड़, एक्ट्रेस की केस रीओपन करने की मांग को कोर्ट ने किया खारिज
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अमेरिका में वर्जीनिया कोर्ट ने बीते बुधवार को एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की मानहानि केस में एक नए मुकदमे की मांग को अब सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल एम्बर हर्ड (Amber Herd) ने अपने एक्स हसबैंड जॉनी डेप (Johnny Depp) से मानहानि केस हार गईं थीं, जिसके बाद एम्बर ने कोर्ट से इस फैसले को रद्द करने की भी अपील की थी।
इस बाबत एम्बर का कहना था कि उन्हें फ्रेश ट्रायल चाहिए, क्योंकि जॉनी डेप के दावों को क्लेम करने के लिए कोई भी सबूत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने जूरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रायल के दौरान एम्बर की तरफ से पेश किए गए सबूतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया था।
गौरतलब है कि, इस मामले में एम्बर हर्ड के वकील ने कोर्ट के फैसले को खारिज करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से मानहानि मुकदमे पर फिर से ट्रायल करने की भी अपील की थी । बता दें कि,कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए एम्बर की लीगल टीम ने यह दावा किया है कि इस केस में ऐसा कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया जिसके आधार पर एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर मुआवजा भरने को कहा जाता।
साथ ही तब उनके तरफ से यह भी कहा गया था कि, जॉनी डेप की टीम ने यह साबित नहीं किया कि हर्ड की तरफ से उन पर लगाए गए आरोप गलत और निराधार है। ऐसे में अब इस मामले में इन हॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए इस मामले को फिर से ओपन करने की मांग की थी। जिसे अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है।