उमेश पाल हत्याकांड: ‘मर्डर’ मिस्ट्री में आया नया मोड़, 1 करोड़ नहीं देने पर किया खून!
नई दिल्ली/प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अब एक बड़े खुलासे के तहत इस मामले में 1 करोड़ की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। यह भी आरोप है कि बीते दिनों एक जमीन पर कब्जे के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से एक करोड़ की जबरदस्ती रंगदारी मांगी थी। लेकिन उमेश पाल ने रंगदारी देने से साथ इंकार करने के साथ ही एक केस दर्ज करा दिया था।
तब इससे नाराज अतीक अहमद ने उमेश पाल के हिस्से में मौत लिख दी थी। इसके साथ ही अब पुलिस ने मामले की जांच में इन नए तथ्यों को शामिल कर लिया है। दरअसल प्रयागराज पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की धूमनगंज में एक करोड़ों की प्रापर्टी है। माफिया अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने इस प्रापर्टी को कब्जा ली थी।
वहीं विरोध करने पर उमेश से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। लेकिन उस समय उमेश पाल ने रंगदारी देने से तो साफ मना कर दिया उल्टे उस पर FIR भी दर्ज करा दी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल का यह जवाब लेकर अतीक के गुर्गे साबरमती जेल पहुंचे। जहां अतीक ने उमेश पाल को उड़ा देने का फरमान सुना दिया था।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में चार दिन पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड में हर रोज़ नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पता हो कि, 2005 में हुई एक हत्या की भयानक घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फ़रवरी, 2023 को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद मौक़े से भागने में कामयाब भी हो गए थे।