पंजाब

ठगों का नया तरीका, कहीं आप भी न फंस जाए इस झांसे में

भवानीगढ़: इन दिनों बदमाश नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भवानीगढ़ से तब सामने आया जब 2 हथियारबंद बदमाशों की बातों में उलझकर दुकानदार से हजारों रुपए लेकर चलते बने। इस संबंध में स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान चलाने वाले दीपक कुमार ने बताया कि पिछले रविवार को जब उनके पिता सतपाल गर्ग दुकान पर बैठे थे तो उनकी दुकान पर 2 आदमी आए, जिनमें से एक के बाल हल्के भूरे रंग के और दाढ़ी हलके भूरे रंग और देखने में विदेशी लग रहा था ने चॉकलेट लेने के बाद अपने पिता के साथ भारतीय मुद्रा के बारे में ढोंग के तहत बातचीत करना शुरू कर दी।

उस आदमी ने अपने पिता से उसे अलग-अलग भारतीय करेंसी नोट दिखाने को कहा। उसकी बातों में पर आते ही उसके पिता ने गल्ले में पड़े नोट उक्त व्यक्ति को दिखाना शुरू कर दिया, वहीं बदमाश ने चालाकी से बात करते हुए अपनी जेब में 13 से 15 हजार रुपए के नोट डाल दिए, जिसके बारे में दुकानदार उस समय कुछ पता नहीं चला और बाद में उक्त नौसरबाज व्यक्ति ने दुकानदार से भारतीय सिक्के आदि दिखाने को कहा और वहां से खिसक गए।

दुकानदार के पुत्र दीपक ने बताया कि दुकान बंद करते समय उक्त व्यक्तियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में पता चला, जब बैग में नकदी कम थी, तो जब उसे संदेह हुआ तो उसने तुरंत सी.सी.टी.वी. कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की। उसकी दुकान में, जो स्पष्ट रूप से देखा गया था कि दोपहर में 2 बदमाश दुकान पर आए और उसके पिता से नकदी की ठगी की। वहीं शहर में दुकानदार को ठगने के लिए नौसेरबाजों द्वारा अपनाए गए नए तरीके की खूब चर्चा हो रही है और लोग हैरानी भी जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button