New Year पार्टी में जाना है तो सेफ्टी के लिए जरूर करें ये 7 काम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/new_year_party_safety_tips_1546252159_618x347.jpeg)
सुरक्षा वजहों से कई बार महिलाओं को लेट नाइट पार्टी में नहीं जाने की सलाह दी जाती है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप नए साल पर जमकर पार्टी का मजा लीजिए. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप बेफिक्री के साथ नए साल का जश्न मना सकेंगी.
पार्टी में जाने से पहले जरूर कुछ खा लें-
नए साल की पार्टी का उत्साह सबके मन में होता है लेकिन इसके बावजूद पार्टी में जाने से पहले कुछ हेल्दी खाकर जाएं. खासकर अगर आपका प्लान ड्रिंक करने और डांस करने का है.
एक छोटा सा स्लिंग बैग कैरी करें-
पार्टी में जाने से पहले एक स्लिंग बैग जरूर कैरी करें. इसमें अपना सारा जरूरी सामान रखें. इससे आपके हाथ में ज्यादा सामान नहीं रहेगा और आप फ्री होकर डांस कर सकेंगी. स्लिंग पर्स में बस थोड़ा सा कैश, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोटो आईडी, मोबाइल फोन और मेकअप का जरूरी सामान रखें. अपनी सेफ्टी के लिए एक पेपर स्प्रे रखना ना भूलें.
हमेशा ग्रुप में जाएं-
नए साल पर कोशिश करें कि आप ग्रुप में जाएं क्योंकि इस दौरान बहुत भीड़ होती है. ऐसे लोगों के साथ ही जाएं जिन पर आप ट्रस्ट करती हों. पार्टी से लौटने में भी ग्रुप में रहने से आपको आसानी होगी. ग्रुप में रहने से कोई अजनबी आपको परेशान करने की कोशिश नहीं करेगा.
सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन ना शेयर करें-
सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन ना शेयर करें नहीं तो आपको स्टॉक करने की कोशिश कर सकता है. अपनी लोकेशन अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने फोन का जीपीएस ऑन रखें ताकि कुछ दिक्कत होने पर वे आप तक पहुंच सकें. कुछ कॉन्टैक्ट नंबर्स को अपने फोन में स्पीड डायल लिस्ट में जरूर सेव कर लें. महिलाओं की सेफ्टी से जुड़े कई ऐप्स हैं, आप उन्हें भी सावधानी के तौर पर इन्सटॉल कर सकती हैं.
अलर्ट रहना है जरूरी-
आप अपने आसपास के लोगों और घटनाओं को लेकर अलर्ट रहें. मस्ती करें पर थोड़ी सी अलर्टनेस रखना हमेशा समझदारी भरा काम होता है.
पार्टी के बाद के ट्रांसपोर्ट का रखें ध्यान-
पार्टी के बाद आप घर लौटें तो कैब की डिटेल पैरेंट्स, दोस्तों या किसी करीबी के साथ जरूर शेयर करें. हमेशा पहचाना हुआ रास्ता ही लें, शॉर्टकट से ना जाएं. इसके लिए ड्राइवर को सख्त तौर पर मना कर दें.
अपने गट्स पर भरोसा रखें-
हमेशा अपनी फीलिंग्स पर ट्रस्ट करें. अगर आपको कोई इंसान या ड्रिंक संदिग्ध लग रही है तो उससे दूरी बनाना ही बेहतर है. अघर किसी भी चीज से आपको निगेटिव फीलिंगस आती है तो उसे इग्नोर करें और अपनी पार्टी एंजॉय करें.