राज्यराष्ट्रीय

नए साल का सेल कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में इतने प्रतिशत की वृद्धि

बोकारो: स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इस तिमाही 2.2 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। नई दर एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। इस बाबत भारत सरकार के लेबर ब्यूरो ने शुक्रवार की देर रात आदेश जारी कर दी है। योजना से सेल ( Steel Authority Of India Limited) के बोकारो इस्पात संयंत्र ( Bokaro Steel Plant) सहित कंपनी के अलग-अलग इकाई में कार्यरत लगभग 58 हजार से ज्यादा संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे। बोकारो समेत देश के कई राज्यों में सेल की इकाइयां हैं। प्रमुख इकाइयों में Burnpur Steel, Durgapur Steel, Bhilai Steel, Rourkela Steel, Salem Steel News शामिल हैं। इनके अलावा धनबाद के चासनाला में सेल की कोयला खदानें भी हैं।

प्रत्येक तीन महीने पर डीए की होती समीक्षा
सेल प्रबंधन प्रत्येक तीन माह पर कंपनी में महंगाई भत्ता का लाभ संयंत्रकर्मियों को बाजार की स्थिति पर तय करती है। इस तिमाही अक्टूबर से दिसंबर माह में खाद्य-पदार्थ समेत अन्य दैनिक वस्तुओं के मूल्य में वृद्ध् िके कारण सेलकर्मियों का डीए बढ़ाया गया है। बढ़े हुए डीए के बाद अधिशासी व अनाधिशासी संवर्ग का महंगाई भत्ता अब 27.2 से 29.4 फीसद हो गया है। इसकी जानकारी उन्हें जनवरी माह के वेतनपर्ची से प्राप्त होगी। सेलकर्मियों के डीए के बढ़ोतरी के बाद उनके मासिक वेतनमान में अलग-अलग ग्रेड के अनुसार रकम का इजाफा किया जाएगा।

सेल में कर्मचारी व अधिकारी का एक समान हुआ महंगाई भत्ता
महारत्न कंपनी सेल में कर्मचारी व अधिकारी का महंगाई भत्ता अब एक पायदान पर आ गया है। ऐसा इसलिए की सेल में कर्मचारियों का पे रिवीजन पांच वर्ष के लिए होता रहा है, जबकि अधिकारी संवर्ग के लिए पूर्व के नियमों के तहत दस वर्ष के अवधि का प्रावधान रहा है। लेकिन इस बार 22 अक्टूबर 2021 को हुए कर्मचारियों के वेतन समझौते में श्रमिक संगठनों ने अधिकारियों के तर्ज पर कर्मचारियों का पे रिवीजन दस साल के लिए करार किया है। जिसके बाद दोनों संवर्ग का महंगाई भत्ता अब एक समान हो गया है।

Related Articles

Back to top button