न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे वॉर्मअप मैच में भी मिली हार, इंग्लैंड जीत के बावजूद परेशान!

T20 World Cup 2021 के पहले वॉर्मअप मैच में भारत से हारने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने अबु धाबी में खेले मैच में न्यूजीलैंड (ENG VS NZ) को 13 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई. इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर ने अहम भूमिका अदा की उन्होंने 51 गेंदों में 73 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड ने 4 और आदिल रशीद ने 4 विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया और टीम को हार मिली. बता दें न्यूजीलैंड की टीम ने एक वक्त पर 1 विकेट पर 65 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद विकेटों की लाइन लग गई. न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर तक 87 रन पर 6 विकेट गंवा दिए.
164 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. विकेटकीपर टिम सिफर्ट 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मार्टिन गप्टिल ने पावरप्ले में इंग्लैंड के खिलाफ धावा बोला. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 20 गेंदों में 41 रन बना दिये. पावरप्ले तक न्यूजीलैंड का मैच में दबदबा रहा लेकिन 7वें ओवर में आदिल रशीद की फिरकी ने न्यूजीलैंड को झटके दिए. राशिद ने मार्टिन गप्टिल को रॉय के हाथों कैच कराया और इसके बाद डेवॉन कॉनवे 20 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. ग्लेन फिलिप्स भी लिविंगस्टोन का शिकार हुए. मार्क चैपमैन भी राशिद का शिकार बने. मिडिल ओवरों में मार्क वुड की तेज रफ्तार ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका नहीं दिया. वुड ने डैरेल मिचेल, टिम साउदी और काइल जेमिसन को आउट कर कीवी टीम की हार तय कर दी.
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी पारियां खेली लेकिन उसके ओपनर जेसन रॉय खाता नहीं खोल पाए. नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान लगातार दूसरे वॉर्मअप मैच में फ्लॉप रहे. यही नहीं कप्तान ऑयन मॉर्गन की खराब फॉर्म जारी है और वो 11 गेंद में 10 रन ही बना पाए. लिविंगस्टोन भी 1 रन पर बोल्ड हो गए. ऐसा लग रहा है कि यूएई की पिच इंग्लिश बल्लेबाजों को रास नहीं आ रही है जो कि इस टीम के लिए चिंता का विषय है.