स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड ने तीसरा टी-20 में UAE को 32 रनों से हराया, 2-1 से जीती श्रृंखला

दुबई : टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यूएई क्रिकेट टीम को 32 रन से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। यह पहला अवसर था जब दोनों टीमों के बीच कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई। UAE ने दूसरा मुकाबला जीतकर इतिहास रचा था।

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। विल यंग (56) टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी UAE टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई और मैच हार गई। टीम की ओर से अयान अफजल खान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए बेन लीस्टर ने 3 विकेट लिए।

UAE टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम ने दूसरे ही ओवर में कप्तान मोहम्मद वसीम (8) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम के खाते में 29 रन ही जुड़े थे कि विरित्य अरविंद (12) भी मैदान छोड़कर चलते बने। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरने से नहीं उबर पाई। आसिफ खान (11), अंश टंडन (1), आर्यांश शर्मा (16), के जल्दी आउट होने से टीम को निराशा हाथ लगी।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जल्दी आउट होने के बाद यंग ने मोर्चा संभालते हुए टीम को फिर से खड़ा किया। उन्होंने इस मुकाबले में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। ओवरऑल यह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए दूसरा अर्धशतक रहा है। उन्होंने 121.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला।

न्यूजीलैंड की पारी में दूसरा अर्धशतक मार्क चैपमैन ने जमाया। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 159.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। चैपमैन और यंग ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया। हालांकि, इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया।

Related Articles

Back to top button