न्यूज़ीलैंड पाक टेस्ट : तीसरे दिन कीवी गेंदबाजों का कमाल, पाक बल्लेबाज पस्त
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड ने धारदार गेंदबाजी के सहारे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी को 239 रन पर समेट दिया और इस तरह से पहली पारी के तहत न्यूजीलैंड ने 192 रन की बढ़त बना ली. न्यूज़ीलैंड के 431 रन के जवाब में तीसरे दिन पाकिस्तान ने 30/1 के आगे से खेल की शुरुआत की और 80 रन के अन्दर 6 विकेट गँवा दिए और फॉलो ऑन का संकट आ गया था.
इसी बीच मोहम्मद रिजवान (71 रन, 142 गेंद, 8 चौके) और फहीम अशरफ (91 रन, 134 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का) ने पाकिस्तान को मजबूत दी. पाकिस्तान की तरफ से इसके अलावा आबिद अली ने 25 रनों की उपयोगी पारी खेली और इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 से अधिक रन नहीं बना सका. कीवी टीम से काइल जेमिसन ने तीन विकेट झटके, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने दो-दो विकेट चटकाए.
इस टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाये थे जिसमे कप्तान केन विलियमसन ने 129 रन की शतकीय पारी, बीजे वाटलिंग ने 73 रन और हेनरी निकोल्स ने 56 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए. इस टेस्ट में पाक कप्तान बाबर आजम चोट की वजह से नहीं खेले हैं और उनकी जगह रिजवान इस टेस्ट के लिये कप्तान बनाये गए है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।