राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल के दूसरे चरण में खेलते हुए दिखाई देंगे न्यूज़ीलैंड के प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स के निकलने के बाद आईपीएल लीग को बीच में ही स्थगित किया गया था. हालांकि, अब इस लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से होगा. आईपीएल के इस चरण में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के प्लेयर्स ने अपना नाम वापस लिया है. कोरोना और नेशनल टीमों के शेड्यूल की वजह से कई प्लेयर्स के सामने मुश्किल है.

आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यूएई में होगा. हालांकि न्यूजीलैंड के प्लेयर आईपीएल के इस चरण में भी खेलने वाले है. इस बारे में ‘जियो टीवी’ ने न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रमुख डेविड व्हाइट के हवाले से बोला है कि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और ऑलराउंडर जेम्स नीशम आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने वाले है.

वैसे न्यूज़ीलैंड टीम को सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान के दौरे पर जाना है लेकिन ये सभी प्लेयर इस सीरीज में नहीं होंगे. बोला जा रहा है कि न्यूज़ीलैंड के प्लेयर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि वो आईपीएल से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकें.

टी-20 विश्वकप 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इससे पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश की क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही बोल दिया है कि वो अपने प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने की मंजूरी नहीं देंगे. वही ऑस्ट्रेलिया भी अपने प्लेयर्स को बाहर रख सकता है. हालांकि ये आईपीएल की तमाम टीमों के लिए चिंता की बात होगी क्योंकि उन्हें उन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का विकल्प खोजना होगा.

Related Articles

Back to top button