राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलेंगे न्यूजीलैंड के प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स निकलने के चलते आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी अब यूएई में होगी. हालांकि, यूएई में होने वाली इस लीग में विदेशी प्लेयर्स की उपलब्धता पर सस्पेंस है.

जोस बटलर ने आईपीएल का टकराव इंग्लैंड सीरीज से होगा तो वो इस टी-20 लीग में न खेलने की बात की थी. वही ऑस्ट्रेलिया के कई प्लेयर भी आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे फेस में भाग लेने से इनकार कर चुके हैं.

इसी बीच, आईपीएल फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के प्लेयर उपलब्ध होंगे. ‘क्रिकेट डॉट कॉम’ के साथआईपीएल फ्रेंचाइजी के एक ऑफिशियल ने बोला कि, हम अब काफी जीवित हैं.

वैसे आईपीएल आमतौर पर मई और अप्रैल में होता है लेकिन हम इस बात को लेकर कंफर्म हैं कि न्यूजीलैंड के प्लेयर एक्शन में दिखाई देने वाले है. न्यूजीलैंड टीम की ओर से छह इंटरनेशनल प्लेयर आईपीएल का हिस्सा हैं, जिसमें ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन का नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़े : 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, अक्टूबर में इस दिन होगा फाइनल

आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा फेस 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. कई प्लेयर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को इस लीग को पोस्टपोन किया था.

Related Articles

Back to top button