राज्यस्पोर्ट्स

स्वदेश लौटने पर 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेगी न्यूजीलैंड टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से मात देकर ख़िताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपने घर वापस आ गई है. हालांकि, केन विलियमसन सहित कुछ प्लेयर्स फिलहाल इंग्लैंड में ही रुके हुए हैं.

न्यूजीलैंड टीम को स्वदेश लौटने के बाद 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा. विलियमसन 21 जुलाई से खेले जाने वाले ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंग्लैंड में ही रुके हुए हैं. डेवोन कॉनवे (समरसेट), काइल जैमीसन (सरे) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (हैम्पशर) टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए इंग्लैंड में रुके हुए है.

ये भी पढ़े : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बना न्यूजीलैंड, भारत हारा

टीम के ग्यारह क्रिकेटर और आठ सहयोगी स्टाफ मेंबर सिंगापुर के रास्ते ऑकलैंड आये. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से बोला कि, प्लेयर उत्साहित हैं. उम्मीद है कि आइसोलेशन खत्म करने के बाद जब हम घर पहुंचेंगे तो भी उत्सव जारी रहेगा.

न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर अब अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने से पहले दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने भारत पर जीत को एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए बोला कि, ये हमारे बेस्ट दिनों में से एक है.

मुझे टीम और पूरे स्कवाड पर बहुत गर्व है. व्हाइट ने प्लेयर्स को उनकी उपलब्धि के लिए जल्द ही सम्मानित करने का बोर्ड का प्लान बताया लेकिन सड़कों पर परेड के आयोजन करने से इनकार किया.

Related Articles

Back to top button