पहले टेस्ट में पाक पर जीत से न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ने धारदार गेंदबाजी के सहारे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 101 रन से जीत हासिल कर ली है. टेस्ट में पाकिस्तान दूसरी पारी 271 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. मिशेन सैंटनर ने नसीम शाह का विकेट झटककर न्यूजीलैंड को ये जीत दिलाई.
पाकिस्तान से दूसरी पारी में फवाद आलम ने शतक और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक मारा. न्यूजीलैंड से दूसरी पारी में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, काइल जैमिसन और मिशेल सैंटनर ने दो-दो झटके.
इस टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 431 रन बनाये. विलिमयन ने 129 रन, बीजे वाटलिंग ने 73 रन की उपयोगी पारी खेली. शाहीन अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट लिए और यासिर शाह को तीन विकेट की मिले. जवाब में पाकिस्तान टीम 239 रनों पर ऑलआउट हो गयी.
न्यूजीलैंड ने 180 रनों पर पांच विकेट पर दूसरी पारी का ऐलान किया था. टॉम लाथम ने 53 और टॉम ब्लंडेल ने 64 रनों की उपयोगी पारी खेली. पाकिस्तान के दूसरी ओर 75 रन पर चार विकेट गिर गये थे फिर बाद में मोहम्मद रिजवान और फवाद आलम ने मोर्चा संभाला.
इस टेस्ट के बाद आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, न्यूजीलैंड टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पायदान के नजदीक आ गयी है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करते है तो वह नंबर वन पर अपना पायदान पक्का करेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।