दूसरे टेस्ट में जीत से न्यूजीलैंड आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर
स्पोर्ट्स डेस्क : काइल जैमिसन (6 विकेट) की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पारी और 176 रन से मात दी. इसके साथ कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. टेस्ट के अंतिम दिन पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर सिमट गयी.
इस मैच में काइल जैमिसन ने करियर में पहली बार टेस्ट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाक टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाये.
जवाब में कप्तान केन विलियमसन की बेहतरीन डबल सेंचुरी और हेनरी निकोल्स व डेरेल मिशेल के शतकों से कीवी टीम ने छह विकेट पर 659 रन बनाए. दूसरी पारी में जैमिसन ने छह विकेट झटकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ी और ट्रेंट बोल्ट ने भी तीन विकेट झटके. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर आ गयी है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।