स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड का भारत दौरा, दोनों टीमें होगी आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनो से बंद पड़े घरेलू क्रिकेट का आगाज हुआ है और अब बीसीसीआई की योजना है कि देश इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करें. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चौथा और अंतिम टेस्ट खेलने के बाद भारत आयेगी. यहाँ इंग्लैंड टीम भारत आएगी और चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे खेलेगी.

इसमें पहला टेस्ट पांच फरवरी से होगा और आखिरी वनडे 28 मार्च को होगा फिर इसके बाद आईपीएल खेला जाएगा. वैसे बीसीसीआई आईपीएल की मेजबानी भारत में कराने की योजना पर काम कर रहा है. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत का दौरा करेगी. हालांकि न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले वाले टी-20 विश्व कप के बाद दो टेस्ट तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी थी लेकिन अब ये सीरीज विश्व कप से पहले भारत में होगी.

हालांकि ये तय नहीं है कि किस प्रारूप के कितने मुकाबले होंगे. वैसे टीम इंडिया को पहले जून में श्रीलंका का दौरा करना था. वहां तीन वनडे व पांच टी-20 खेले जाने थे. इसके बाद श्रीलंका में ही एक जुलाई से एशिया कप खेला जाएगा.

वही बीसीसीआई न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे का इसलिए अधिक महत्व दे रही है क्योंकि पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोरोना की वजह से रद्द होने के चलते भारत में कोई भी सीरीज नहीं हुई है और बीसीसीआई ज्यादा से ज्यादा टीमों की मेजबानी करके राजस्व बढ़ाना चाहता है.

वही टीम इंडिया के प्रसारणकर्ता का भी बीसीसीआई पर दबाव है. आईपीएल के भारत या दुबई में होने के सवाल पर बीसीसीआई पदाधिकारी ने बोला कि अभी यही कोशिश है कि आईपीएल को भारत में कराया जाए. बाकि हालातों में बदलाव हुए तो फैसला बाद में होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button