स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड टूर : वेस्टइंडीज के सभी मेंबर की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज टीम छह दिन पहले ही न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच चुकी है. जहाँ टीम तीन टी-20 सीरीज और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज के मैच 27, 29 और 30 नवंबर को होंगे. इसके साथ पहला टेस्ट 3 से 7 दिसंबर (हैमिल्टन) और दूसरा टेस्ट मैच 11 से 15 दिसंबर (वेलिंग्टन) तक होगा. इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम और सहयोगी दल के सभी मेंबर की शुक्रवार को हुई दूसरी कोरोना जांच की टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव रही है.

ईएसपीनक्रिकइंफो के अनुसार टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम का एक ओर कोरोना टेस्ट होगा. फिलहाल वेस्टइंडीज का दल क्राइस्टचर्च के बाहरी इलाके में न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस केन्द्र लिंकन विश्वविद्यालय में दो सप्ताह के क्वारंटाइन में है. क्वारंटाइन पूरा होने से पहले टीम का एक और कोरोना टेस्ट होगा.

हालांकि वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान कीरोन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और ओशेन थॉमस यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के चलते यूएई में है.इसमें आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों में पोलार्ड, होल्डर, एलन, हेटमायर और पॉल भी है. इस लीग का फाइनल 10 नवंबर को होगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button