स्पोर्ट्स

जारी हुई न्यूजीलैंड की अनुबंधित प्लेयर्स की सूची, ये खिलाड़ी हुआ शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा अनुबंधित प्लेयर्स में लिमिटेड ओवर के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप और ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को जगह मिली है. टेस्ट स्पिनर एजाज पटेल 20 सदस्यीय सूची से बाहर हो गये है. वो अगले सप्ताह इंग्लैंड निकलने वाली टीम में हैं. वो पिछले वर्ष ज्यादातर टाइम चोटिल रहे थे.

ये सूची न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड और सिलेक्टर गाविन लार्सन ने तैयार की है, जिसमें तीनों प्रारूप में प्लेयर्स के प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग मिली है.

फिलिप्स ने इस सत्र में टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 पारियों में 40.66 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाये.

मीडियम फास्ट गेंदबाज मिशेल ने न्यूजीलैंड की टेस्ट और वनडे टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है. विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करने से टॉम ब्लंडेल टेस्ट मैचों में इस भूमिका के प्रबल दावेदार हो गये हैं.

न्यूजीलैंड अनुबंधित प्लेयर : टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी , टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button