स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, हैरान हुए फैंस

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम भी किया। वहीं इस सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जिसके बाद फैंस को कीवी खिलाड़ी के इस फैसले से काफी हैरानी भी हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड की। जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

हामिश रदरफोर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हामिश रदरफोर्ड ने 130 मैच खेले हैं। जिसमें उनके 7863 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। हामिश रदरफोर्ड अब अपना आखिरी क्रिकेट मैच अगले हफ्ते स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रीक्स टीम के खिलाफ खेलेंगे। हामिश 16 साल से न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। हामिश का जितना शानदार फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर रहा है उतना इंटरनेशनल करियर नहीं रहा।

फर्स्ट क्लास में धमाल मचाने वाले हामिश रदरफोर्ड न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते उनको जल्दी ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। हामिश ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट, 4 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में हामिश के नाम 755 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। इसके अलावा 4 वनडे मैचों में हामिश ने 15 रन और 8 टी20 मैचों में 151 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button