राज्य

मां की ममता पर फिर उठे सवाल, झाड़ियों के बीच मिली नवजात

निवाड़ी। कहते हैं कि जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है ये महज एक कहावत ही नहीं बल्कि सच्चाई है जिसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश में देखने को मिला है। मामला प्रदेश के निवाड़ी जिले का है जहां सड़क किनारे झाड़ियों में आज एक रोती बिलखती नवजात बच्ची मिली।

सूचना मिलने पर बच्ची को उठाकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ के लिये रवाना कर दिया गया। इस मामले में जहां डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं पुलिस का कहना है प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर मां की ममता पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के मड़िया गांव के पास का है जहां अज्ञात महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और अपना पाप छिपाने के लिये उसे गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में रोता बिलखता छोड़कर भाग गई। आज सुबह जब गांव लोग वहां से गुजरे तो उन्हें झाड़ियों के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।

बच्ची की आवाज सुन वह मौके पर पहुंचे जहां झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची को देखा। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना लगते ही 108 वाहन की मदद से बच्ची को मौके से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को जिला अस्पताल टीकमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

Related Articles

Back to top button